जयपुर। राजस्थान से बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें जयपुर के SMS अस्पताल शिफ्ट किए गया है।

बता दें कि सांसद किरोड़ी वीरांगनाओं से मिलने के लिए जा रहे थे। तभी सामोद थाने के बाहर पुलिस द्वारा रास्ता रोकने पर विवाद हो गया था। सांसद के समर्थकों का आरोप है कि पुलिस ने पीछे से किरोड़ी लाल को गिरेबान से पकड़ लिया। जिस तरह से किसी अपराधी को पकड़ा जाता है।

वहीं, गिरफ्तारी के बाद से सांसद के समर्थक सड़कों पर विरोध करने उतर गए। भारी विरोध के चलते जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे तथा लालसोट-दौसा हाईवे पर जाम लग गया। सांसद किरोड़ी लाल ने कहा कि पुलिस उन्हें मारने की कोशिश कर रही है। उन्हें उपचार के लिए एसएमएस अस्पताल लाया गया, जहां सैकड़ों समर्थक भी पहुंचे थे।

बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ भी राज्यसभा सांसद से मिलने एसएमएस अस्पताल पहुंचे। उन्होंने इस घटना के विरोध में आंदोलन करने की बात कही है। बता दें अस्पताल में सुरभा व्यवस्था को दुरूस्त करने एसटीएफ की टीम तैनात की गई है। किरोड़ी लाल के समर्थकों को हिरासत में लिया है। बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि बीजेपी इसके खिलाफ आंदोलन करेगी।

बता दें कि सांसद किरोड़ी लाल पुलवामा अटैक में शहीद हुए रोहिताश लांबा की पत्नी मंजू से अमरसर मिलने जा रहे थे। जो कि अस्पताल में भर्ती हैं, इस दौरान पुलिस ने सांसद एवं उनके समर्थकों को सामोद पुलिस थाने के बाहर बैरिकेड्स लगाकर रोका।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें