रायपुर। राजधानी के मोमिन पारा की तंग गलियों के बीच गुल गोटी के जरिए जुआ खिलाया जा रहा था. पुलिस की दबिश में दो दर्जन जुआरी पकड़ाए जिनके पास से 10 लाख रुपए से ज्यादा की रकम जब्त की गई. आरोपियों के विरूद्ध थाना आज़ाद चौक में धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

पुलिस को शनिवार को देर रात सूचना मिली कि थाना थाना आज़ाद चौक क्षेत्रान्तर्गत मोमिन पारा में कुछ लोगों जुआ खेल रहे हैं. इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर छापामार कार्रवाई की गई. इसमें 24 जुआरियों को गुल गोटी से जुआ खेलते रंगे हाथ गिफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी 10,10,280 रुपए, 23 मोबाइल फ़ोन और गुल गोटी को जब्त किया गया.

गिरफ्तार आरोपियों में संतोषी नगर,टिकरा पारा निवासी अजील खान, आरडीए कालोनी निवासी जीतू ऊर्फ जितेन्द्र कृपलानी, सुपेला, दुर्ग निवासी धर्मेंद्र पंडित, थोइलामी थाना तेंदुकोना जिला महासमुंद निवासी मनोज बंसल, पिरदा, रायपुर निवासी सुनील कुमार टंडन, बागबहरा, महासमुंद निवासी प्रवीण सोनी, गुढ़ियारी निवासी रवि मूनजर, आरडीए कॉलोनी निवासी गंजु अंगारे,  डब्ल्यूआरएस कॉलोनी खमतराई निवासी दिनेश महानंद,जनता कॉलोनी न्यू राजेन्द्र नगर निवासी मुकेश नारवानी, आज़ाद चौक निवासी विमल जैन, झंडा चौक टिकरापारा निवासी मोइन खान, महावीर गायत्री विहार, न्यू राजेन्द्र नगर निवासी संजय कुमार शामिल हैं.

इसके अलावा शिवानंद नगर गुढ़ियारी निवासी पंकज मूनजर, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी निवासी भुवन महानंद, बागबहरा, महासमुंद निवासी अमित दुआ, बैरन बाजार निवासी सतीश कुमार, सदर बाजार निवासी राजीव तिवारी, जनता कॉलोनी, गुढ़ियारी निवासी गजानंद पटेल, अग्रसेन चौक, आज़ाद चौक निवासी हैदर अली, बागबाहरा, महासमुंद निवासी विवेक अग्रवाल, हांडी पारा, आज़ाद चौक निवासी अन्नू हसन, महामाया मंदिर के सामने पुरानी बस्ती निवासी निर्मल जैन और चंगोराभाठा डीडी नगर निवासी प्रमोद यादव जुला में लिप्त मिले.

आरोपियों के विरूद्ध थाना आज़ाद चौक में धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया. इसके अलावा सभी आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की जाएगी. रायपुर पुलिस ने जुआ, सट्टा एवं क्रिकेट सट्टा खेलने/खिलाने वालों के खिलाफ अभियान जारी रखने की बात कही है.