सुदीप उपाध्याय, वाड्रफनगर। जिले के सिटी कोतवाली अंतर्गत बीते दिनों हुए दो स्कॉर्पियो वाहन की चोरी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है उक्त मामले में झारखंड वह बिहार से दो आरोपियों को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है.
आपको बता दें कि बलरामपुर सिटी कोतवाली के अंतर्गत घर के सामने खड़ी दो स्कॉर्पियो वाहन JH 03 S 6775 और JH 03 M 9775 की चोरी 30 नवंबर की रात्रि हो गई थी, जिसके बाद मामला पुलिस के पास आया. जिले के पुलिस अधीक्षक ने टीम बनाकर तफ्तीश शुरू की. सुराग के आधार पर पुलिस ने पतासाजी करते हुए दो आरोपियों दीपक कुमार सिंह व सलमान असरफ को पकड़ा है.
घटना को अंजाम देने वाले दो अन्य मुख्य आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस टीम तलाश कर रही है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि दोनों स्कार्पियो को बेच दिया गया है. इस काम के लिए उन्हें 15 हजार बतौर कमीशन दिया गया है.