रायपुर। नशीले पदार्थ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में रायपुर पुलिस ने अहम कामयाबी हासिल करते हुए 8 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 210/22 धारा 21(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है.
पुलिस को 7 जून को सूचना मिली कि थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत श्री साईं हाईवे ढाबा के पास खड़ा एक व्यक्ति रास रखे हेरोईन (चिट्टा) की बिक्री के फिराक में है. एएसपी पश्चिम आकाश राव गिरीपुंजे और सीएसपी आजाद चौक रत्ना सिंह ने थाना प्रभारी आमानाका संतराम सोनी को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया. थाना प्रभारी के नेतृत्व में आमानाका थाना पुलिस की टीम ने उक्त स्थान पर मुखबिर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया.
पूछताछ में हीरापुर, कबीरनगर, रायपुर निवासी धरम सिंह रंधावा को पकड़कर तलाशी ली. इस पर उसके कब्जे से 40 हजार रुपए कीमत का कुल 8 ग्राम हेरोईन (चिट्टा) और घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन कीमत 60,000 रुपए को जब्त किया.