जगदलपुर। बस्तर पुलिस को बुधवार को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों पर एनडीपीएस की धारा 20 ख के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में सवार कुछ लोग संदिग्ध सामान लेकर ओडिसा से जगदलपुर की ओर होते हुए हरियाणा जाने की फिराक में है. इस पर बस्तर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा और एएसपी ओपी शर्मा के निर्देश पर नगरनार टीआई शिवशंकर गेंदले ने पुलिस की एक टीम बनाते हुए ओड़िसा और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाका धनपुंजी के लिए भेजा.

टीम ने नाकेबंदी करते हुए मौके से गुजरने वाले वाहनों की तलाश शुरू करते हुए ओडिसा की ओर से आ रही ट्रक एचआर 74 ए 8344 को रोक सवार दो लोगों से पूछताछ करते हुए वाहन की तलाशी शुरू की. पुलिस ने ट्रक में लदे कच्चे नारियल के नीचे छुपाकर रखा गया लगभग 200 किलो गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है. पुलिस ने ट्रक में सवार हरियाणा निवासी तौफीक खान और नसीम खान को पकड़कर पूछताछ किया. दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि यह गांजा ओड़िसा से खरीदकर हरियाणा लेकर जाने वाले थे.