हेमंत शर्मा, रायपुर। मुजगहन और विधानसभा के पिरदा में हुई चोरी का खुलासा हो गया है. मामले में पत्थर गैंग के दो सदस्यों को मध्यप्रदेश के धार से गिरफ्तार किया गया है. गैंग के तीन सदस्य अब भी फरार हैं.
मिला जानकारी के अनुसार, आरोपी मुख्य रूप से आउटर क्षेत्र के मकानों को निशाना बनाते थे. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी इसी तरह गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. आरोपियों के पास से साढ़े तीन लाख के सोने चांदी के जेवरात और नगदी बरामद किया गया है. आरोपी मूलतः पहाड़ियों में निवास बनाकर निवास करते है.
मध्यप्रदेश के धार से गिरफ्तार किए गए आरोपियों में छीत्तु मोहनिया और राकेश बामनिया शामिल हैं. पुलिस की टीम जब गिरफ्तार करने गयी थी तो इसमे से एक आरोपी राकेश बामनिया सो रहा था. पुलिस को देखते ही वह उठ गया, इसके बाद उसके घर के आसपास के लोगों ने पुलिस की टीम को घेर लिया था. हालांकिं वहां पर मौजूद एक नगर सैनिक ने टीम की मदद की, जिसके बाद आरोपी को पकड़ा गया.