भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस ने राजनीतिज्ञों को फंसाकर ब्लैकमेलिंग करने वाली हाई प्रोफाइल महिलाओं के गैंग को पकड़ने में सफलता पाई है. एक इंजीनियर की शिकायत पर पुलिस ने गैंग की तीन महिलाओं में से दो को गिरफ्तार किया है, इसके अलावा एंटी-टेरर स्क्वाड (एटीएस) ने पूछताछ के लिए एक पुरुष और दो महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

जानकारी के अनुसार, गैंग की महिला मुखिया नेता प्रतिपक्ष के निवास में रहते हुए एनजीओ का संचालन करती है. पुलिस के मुताबिक, गैंग रसूख वाले नेता, अधिकारियों और पैसे वालों को अपना शिकार बनाती है. गैंग ने हाल ही में एक आईएएस को अपना शिकार बनाया, जिससे महिला दो करोड़ वसूल करना चाह रही थी.

एक इंजीनियर की शिकायत पर इंदौर के पलासिया थाना में मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद एटीएस को रैकेट के बारे में जानकारी दी गई. एटीएस ने मिली जानकारी के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया, जिसमें चार महिलाओं के अलावा ड्राइवरी का काम करने वाला एक पुरुष शामिल हैं. इन सभी के राजनीतिक दलों से संबंध बताए गए हैं. पुलिस ने रैकेट के सदस्यों से लैपटॉप, मोबाइल फोन, दस्तावेज और वीडियो बतौर सबूत जब्त किए हैं.