रायपुर। होली के दौरान हाथ में पिस्टल लेकर लोगों को डरा-धमका रहे युवक को एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम ने गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास एक पिस्टर और जिंदा कारतूस बरामद किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना कोतवाली के सुपुर्द किया गया है. आरोपी पूर्व में भी मारपीट व आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश व एएसपी अपराध अभिषेक माहेश्वरी के नेतृत्व में होली त्योहार के दौरान एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा शहर के अलग – अलग थाना क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर लगातार पेट्रोलिंग की जा रही थी. इसी दौरान टीम के सदस्यों को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत कंकालीपारा स्थित खादी ग्रामोद्योग के सामने एक व्यक्ति अपने हाथ में पिस्टल लेकर लोगों को डरा धमका रहा है, और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है.
एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट की टीम के सदस्यों ने मौके पर जाकर व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा. पूछताछ में व्यक्ति ने कंकालीपारा पुरानी बस्ती निवासी पीयूष सोनी के रूप में दिया. आरोपी की तलाशी में उसके पास पिस्टल व जिंदा कारतूस रखा होना पाया गया. पिस्टल के संबंध में अवैध तरीके से बिहार से खरीदकर लाना बताया. गिरफ्तारी के बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना कोतवाली के सुपुर्द किया गया, जहां अपराध क्रमांक 88/22 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की गई. कार्रवाई में एण्टी क्राइम एवं सायबर यूनिट से सउनि जमील खान, प्रधान आरक्षक कुलदीप द्विवेदी, अनुप मिश्रा, आर. वीरेन्द्र भार्गव एवं संतोष सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं.
इसे भी पढ़ें : एप्पल सीईओ का होली बधाई संदेश, साथ में शेयर की Iphone से खींची गई खूबसूरत तस्वीरें…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक