कांकेर. छत्तीसगढ़ के बस्तर के उत्तरी अबूझमाड़ जंगल में शनिवार सुबह से नक्सल-पुलिस मुठभेड़ जारी है. वहीं सुरक्षा जवानों की एक टुकड़ी मारे गए 5 नक्सलियों के शव को लेकर जंगल से बाहर निकलने के लिए रवाना हो चुकी है. वहीं बाकी सुरक्षा जवान अब भी नक्सलियों को घेर कर खात्मे में लगे हुए है. सीसी मेंबर प्रभाकर की मौजूदगी को लेकर बड़ी संख्या में जवानों ने इलाके को घेर रखा है. वहीं नक्सली वहां से भागने के फिराक में हैं, जिसके चलते रुक-रुक कर क्रॉसफायरिग जारी है. बताया जा रहा है कि नक्लियों के शव को शाम तक जिला मुख्यालय लाया जा सकता है.

बता दें, बीते दिन शनिवार की सुबह उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी. सर्चिंग के दौरान शनिवार सुबह 8 बजे से लगातार डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्चिंग में बड़ी मात्रा में हथियार और 5 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे, जिन्हें लेकर अब जवानों की एक टुकड़ी अबूझमाड़ जंगल से बाहर निकल रहे हैं. इस मुठभेड़ में 2 सुरक्षा जवान भी घायल हुए, जिनका उपचार राजधानी के नारायणा अस्पताल में जारी है. मुठभेड़ अभी भी जारी है.