सुकमा. चिंतागुफा इलाके में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हो गया है. जिसमें पुलिस ने तीन वर्दीधारी नक्सलियों को ढ़ेर कर दिया है. तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिया गया है.  एसपी अभिषेक मीणा ने इस घटना की पुष्टि की है. साथ ही इन नक्सलियों के पास से कई हाथियार भी बरामद किया गया है.

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से कई नक्सली सामाग्री भी बरामद किया है. पुलिस ने जंगलों में सर्चिंग और तेज कर दिया है. फायरिंग के दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख आधा नक्सली भाग खड़े हुए है. मारे गए नक्सलियों में पहला वेट्टी रेंगा डिप्टी कमांडेंट अपने साथ इंसास रायफल रखता था. वेट्टी हुर्रा एरिया कमेटी का भाई खुद एलओएस मेम्बर था. दूसरा  नक्सली वेट्टी देवा जिसकी पुलिस को कई दिनों तलाश थी. वहीं तीसरे नक्सली की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पुलिस के मुताबिक दोरनापाल एलओएस की मीटिंग था जिसकी सूचना पर टीम ने एम्बुश लगाकर नक्सलियों पर हमला किया है. मुठभेड़ गट्टापाड़ व टोकनपल्ली के जंगलों में हुआ है साथ ही मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दावा किया है कि इनके और भी नक्सली घायल हुए है. नक्सलियों के पास से एक 315 रायफल, एक पिस्टल, एक भरमार, एक देशी कट्टा बरामद किया गया है.

एसपी अभिषेक मीणा के मुताबिक सुबह अचानक पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गया. जिसमें जवानों ने तीन वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है. साथ ही उनका शव भी बरामद कर लिया गया है. बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ आॅपरेशन प्रहार 3 शुरू किया गया था. जिसके बाद पुलिस फोर्स को नक्सल इलाके लगातार सफलता मिल रही है. इसके पहले भी जवानों को कई सफलता मिल चुकी है.