शिवा यादव, सुकमा. धुर नक्सल प्रभावित इलाका कहे जाने वाले किस्टाराम में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हो गया है. जिसमें 2 जवान घायल हो गए है. घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर के निजी अस्पताल में लाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. एएसपी शलभ सिन्हा ने इस घटना की पुष्टि की है.
सर्चिंग पर डीआरजी और एसटीएफ की टीम के जवान निकले हुए थे. तभी अचानक साकलेर व तालातोंग के जंगलों में छिपे नक्सलियों ने जवानों पर गोलियां बरसाना शुरु कर दिया. जिसके जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी फायरिंग की जिसमें दो जवान गंभीर रुप से घायल हो गए. ये घटना किस्टाराम थाना इलाके का ही बताया जा रहा है.
मुठभेड़ में घायल जवानों में एक एसटीएफ के प्लाटून कमांडर मिलाप सोढ़ी जिसे कंधे में गोली लगी है. और दूसरे जवान का नाम सोड़ी हिड़मा है जो घायल हो गए है.
बताया जा रहा है कि घायल जवानों को रात में ही करीब दो बजे चॉपर लैंडिंग करवाई गई. जिसके बाद जवानों को रात में रायपुर इलाज के लिए भेज दिया गया था.
आपकों बता दें कि इससे पहले पुलिस को दंतेवाड़ा के मासापारा थाने के भांसी से बड़ी सफलता हाथ लगी थी. सुरक्षाबलों ने यहां से 1 महिला समेत कुल 4 नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. जो कि ये सहयोगी हत्या, आगजनी, लूटपाट जैसे संगाीन मामलों में आरोपी थे. इन आरोपियों कि पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. इसे के मद्दनेजर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ये भांसी इलाके में मौजूद हैं. जिसके बाद पुलिस ने इन्हें इसी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ये नक्सल सहयोगी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में नक्सलियों का सहयोग करते थे.