संजीव शर्मा, कोंडागांव। कोंडागांव के नालाझार इलाके में गुरुवार रात पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी। नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर निकली संयुक्त पुलिस टीम पर घात लगाकर हमला हुआ, जिसके बाद देर रात तक मुठभेड़ जारी रही।

जानकारी के मुताबिक, कन्हारगांव थाना क्षेत्र में नक्सलियों की सक्रियता की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीम 14 अगस्त की रात ग्राम नालाझार की ओर रवाना हुई। रात करीब 10:30 बजे नालाझार के पास 10-12 सशस्त्र नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस बल ने भी तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला। नक्सली आधुनिक और स्वचालित हथियारों से लैस थे और पुलिस के हथियार लूटने की नीयत से हमला कर रहे थे। करीब देर तक दोनों ओर से गोलियों की गूंज जंगल में सुनाई देती रही। इस दौरान नक्सली मौके से भागने में सफल हुए, लेकिन मुठभेड़ स्थल से 2 नग भरमार बंदूक, बैग, नक्सल साहित्य और दवाई बरामद की गई।

वहीं इस घटना में एक ग्रामीण व्यक्ति घायल हो गया, जिसे पुलिस बल ने तत्काल बहेरम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है और स्थिति स्थिर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि इलाके में नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।