पवन दुर्गम,बीजापुर. सुबह सर्चिंग पर निकले जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गया. जिसमें जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. पुलिस को घटना स्थल से 2 भरमार, 1 पाइप बम, कुकर बम समेत भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुआ है.

फाइल

घटना की पुष्टि करते हुए  एएसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि मुठभेड़ पामेड़ थाना क्षेत्र के रासपल्ली और एरापल्ली के जंगलों में हुआ है. सुबह ही ज़िला बल और कोबरा के जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे. तभी अचानक नक्सलियों ने फायरिंग करनी शुरु कर दी. जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने भी फायरिंग की. दोनों ओर से तबाड़तोड़ फायरिंग हुआ.

नक्सली जवानों को भारी पड़ता हथियार औऱ समान घटना स्थल पर ही छोड़ कर भाग गए. पुलिस जंगल में नक्सलियों की तलाश कर रही है. नक्सलियों की मौजूदगी को देखते हुए जवानों ने सर्चिंग तेज कर दी है.