शिवा यादव,सुकमा. पुलिस पार्टी को सर्चिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने 4 नक्सल सहयोगी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. आरोपी एलाडमड़गू के जंगलों में विस्फोटक सामग्री लेकर आईईडी लगाने के फिराक में घूम रहे थे. आईजी विवेकानंद सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है.

मामला भेज्जी थाना का बताया जा रहा है. पकड़े गए नक्सल सहयोगियों में बुस्का सोढ़ी, वंजामी मंगा, सोढ़ी नंदा, भैरम सिंह शामिल है. सभी थाना कुंभलगढ़ जिला सुकमा के निवासी है. इनके पास से कई नक्सली उपयोगी सामान औऱ विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है. सभी आरोपियों को बरामद विस्फोटक सामग्री को रखने व परिवहन करने के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत कराने कहा गया. लेकिन किसी भी प्रकार का दस्तावेज जमा नहीं कर सके. जो जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए उपयोग करने वाले थे. चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर सुकमा पुलिस के सामने प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है.

सुकमा जिले पुलिस पार्टी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एलाडमड़गू में चार संदिग्ध लोग हाथ में बैग लिए घूम रहे है. जिसके बाद पुलिस ने अपनी पार्टी को रवाना किया. पुलिस के पहुंचते ही आरोपी जंगल की ओर भागने लगे और छुपने की कोशिश कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने नक्सली सहयोगी होना और जंगल में आईडी लगाने के मकसद से आना कबूल किया है.