पंकज सिंह भदौरिया, दन्तेवाड़ा. दन्तेवाड़ा-बीजापुर के सीमावर्ती इलाके के तिमेनार जंगलों में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है. नक्सलियों के पास से 2 इंसास राइफल, 2 थ्री नॉट थ्री राइफल, 12 बोर की बंदूक, भरमार बंदूक़ , गोला बारूद और दैनिक उपयोगी समान बरामद किया गया है. मारे गए नक्सली लाखों के इनामी बताए जा रहे है. नक्सलियों के साथ मुठभेड़ अभी भी जारी है.
एडिशनल एएसपी गोरखनाथ बघेल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह जवान तिमेनार के जंगलों में सर्चिंग के लिए निकले थे. उसी दौरान नक्सिलयों ने जवानों को देख फायरिंग करना शुरु कर दिया. जिसके जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने फायरिंग की है. जिसमें दर्जनों नक्सलियों को ढेर करने का दावा किया है. जिनमें 3 महिला और 4 पुरुष शव बरामद कर लिया गया है. DRG, STF ने यह संयुक्त कार्रवाई की है.
उन्होंने ये भी बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है. इसको देखते हुए जवानों के अतिरिक्त बल को दन्तेवाड़ा से रवाना किया गया है.