दंतेवाड़ा. बारसूर थाना क्षेत्र में बीजापुर बॉर्डर पर माड़ इलाके में भी आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली घायल भी हुए हैं. वहीं पुलिस टीम ने तीन नक्सल स्मारक सहित नक्सल डेरा को भी ध्वस्त किया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम रोतड़ पिंडकापाल में भैरमगढ़ और इंद्रावती एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर 16 के कमांडर डीवीसीएम मल्लेश अपने साथियों के साथ बड़ी वारदात को अंजाम देने एकत्र हुआ है. इस सूचना पर डीआरजी बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ़ 230 यंग प्लाटून टीम को तत्काल रवाना किया गया था.
फोर्स को आता देख नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर बीजीएल और स्वचालित हथियार AK47, INSAS,SLR व भरमार जैसे हथियारों से फायरिंग की. सुरक्षा बलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया, जिससे नक्सली भाग खड़ा हुए. पुलिस का दावा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली घायल हुए हैं.
वापसी के दौरान दंतेवाड़ा की पुलिस टीम ने 3 नक्सल स्मारक सहित नक्सल डेरा को भी ध्वस्त किया है. नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुक़सान पहुंचाने के लिए रास्तों में स्पाइक और आईईडी लगाए थे, जिसे फोर्स ने बरामद कर डिफ्यूज किया.
देखें वीडियो –
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक