कांकेर. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के कोर नक्सल क्षेत्र अबूझमाड़ में कल शनिवार से शुरू हुई पुलिस-नक्सल मुठभेड़ अब भी जारी है. रात भर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रुके जवानों की नक्सलियों से फिर मुठभेड़ हुई है. बीती रात 3 बजे नक्सलियों के साथ सुरक्षा बल की फिर से मुठभेड़ की खबर सामने आई है. वहीं सुरक्षा बल पूरी बहादुरी के साथ अब भी नक्सलियों को घेरे हुए हैं. सीसी मेंबर प्रभाकर की मौजूदगी को लेकर बड़ी संख्या में जवानों ने इलाके को घेर रखा हैं.
बता दें, बीते दिन उत्तर अबूझमाड़ क्षेत्र में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी. सर्चिंग के दौरान शनिवार सुबह 8 बजे से लगातार डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ दूसरे दिन रविवार को भी जारी है. सर्चिंग में बड़ी मात्रा में हथियार और 5 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे. वहीं दो जवान भी घायल हुए, जिनका उपचार राजधानी के नारायणा अस्पताल में जारी है. मुठभेड़ अभी भी जारी है.
इसे भी पढ़ें: सुरक्षा बलों को फिर बड़ी कामयाबी : मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, दो जवान घायल, एयरलिफ्ट से लाया गया रायपुर
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक