सुकमा. नक्सल इलाके में पहले चरण का मतदान कराकर लौट रहे सुरक्षाबलों की पार्टी पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. जिसके जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया था और दो नक्सली जिंदा पकड़े गए थे. मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर दोनों मृत और पकड़े गए नक्सलियों की शिनाख्त कर ली गई है. इलके अलावा उनके पास से कई हथियार और दैनिक उपयोगी सामग्री भी बरामद किया गया है. यह मुठभेड़ थाना पुसपाल क्षेत्र में हुआ था.
मारे गए नक्सलियों में…
- पहला- 19 वर्षीय मीटू सोढ़ी, साकिन पोटेनार थाना जांगला निवासी, जिला बीजापुर.
- दूसरा- 20 वर्षीय जोगा पोड़ियामी, निवासी बड़ेगुडरा थाना कुआकोंटा, जिला दंतेवाड़ा.
पकड़े गए नक्सलियों में…
- पहला- 30 वर्षीय हिंगा कवासी, निवासी डोंडीपदर थाना माथली, जिला मलकानगिरी (उड़ीसा).
- दूसरा- 20 वर्षीय हड़मा, निवासी चेरकोटला थाना माथली, जिला मलकानगिरी (उड़ीसा).
घटना स्थल से नक्सली सामान बरामद…
- 303 देशी कट्टा 1 नग मय 9 नग राउण्ड जिंदा, 5 नग खाली खोखा.
- भरमार बंदूक 3 नग हरे रंग सीलिंग लगा हुआ.
- नक्सली पिट्ठू 2 नग काले कलर का और 1 चितकबरे कलर का
- टिफिन बम 2 नग (लगभग 08 किग्रा. 5 किग्रा.)
- इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 5 नग
- कोडेक्स वायर लगभग 10 मीटर.
- फ्लेश लाईट 1 नग.
- इलेक्ट्रिक वायर लगभग 50 मीटर.
- रायफल सीलिंग पट्टी काले रंग का 1 बण्डल.
- रेडियों 1 नग.
- दैनिक उपयोग की सामग्री.