Youtuber Jyoti Malhotra Spying Case: पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हरियाणा के हिसार जिले की यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। वैसे-वैसे हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। ज्योति के जासूसी के मामले एक राज्य से दूसरे राज्यों तक मकड़ी की जाल की तरह बुनते चले जा रहे हैं। नेशनल जांच एजेंसियां ज्योति से पूछताछ कर रही है। वहीं अब 9 राज्यों की पुलिस को भी ज्योति का इंतजार है। नौ राज्यों की पुलिस ने हिसार पुलिस से संपर्क कर ज्योति से पूछताछ करने के लिए संपर्क किया है।

ज्योति से पूछताछ के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान जैसे राज्यों की पुलिस ने हरियाणा पुलिस से संपर्क साधा है। बताया जा रहा है कि ज्योति ने जिन राज्यों में ट्रैवल किया और वहां की वीडियो अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड की। वहां की लोकल पुलिस अब पूछताछ करना चाहती है।
बता दें कि ज्योति को पांच दिन की रिमांड पर लेने के बाद अब दोबारा चार दिन की रिमांड दी गई है। पुलिस को उम्मीद है कि आगे की पूछताछ से कई और कड़ियां सामने आ सकती हैं। अभी तक पुलिस ने रिमांड पेपर में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि ज्योति की गतिविधियां बेहद संदिग्ध रही हैं।

कहां-कहां की यात्रा
ज्योति ने राजस्थान के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम, गुलमर्ग, श्रीनगर, दिल्ली के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों, यूपी के बनारस, अयोध्या, प्रयागराज और वृंदावन, उड़ीसा के पुरी, बिहार के भागलपुर, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और अटारी बॉर्डर सहित कई जगहों पर जाकर वीडियो बनाए थे। इन सभी जगहों की वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किए थे। पुलिस को शक है कि इन वीडियो के माध्यम से जानबूझकर संवेदनशील जानकारियां साझा की गईं। यही वजह है कि संबंधित राज्यों की पुलिस भी जांच में जुट गई है।

विदेशों के भी वीडियो :
इतना ही नहीं, ज्योति ने विदेश की यात्रा भी की थी। पाकिस्तान, चीन, भूटान, नेपाल, इंडोनेशिया, दुबई, बांग्लादेश और थाईलैंड जैसे देशों में जाकर बनाए गए वीडियो भी उसके अकाउंट पर मौजूद हैं। पुलिस को शक है कि इनमें से कुछ यात्राएं किसी खास मकसद से की गई थीं। इन देशों के नागरिकों से उसकी संदिग्ध बातचीत भी हो सकती है। हिसार पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच में एक और गंभीर बात सामने आई है। पुलिस का दावा है कि किसी सैन्य संघर्ष (कांफ्लिक्ट) के समय ज्योति एक PIO (पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव) के संपर्क में थी। हालांकि इस बात को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस इस एंगल को ध्यान में रखते हुए गहन पूछताछ कर रही है।
मोबाइल और लैपटॉप की फॉरेंसिक रिपोर्ट एक-दो दिनों में आएगी
सूत्रों के अनुसार, ज्योति के खिलाफ कई गंभीर पहलुओं की जांच की जा रही है। उसके मोबाइल और लैपटॉप की फॉरेंसिक रिपोर्ट एक-दो दिनों में आने की उम्मीद है। पुलिस का कहना है कि आने वाले चार दिन की रिमांड में इन्हीं रिपोर्टों के आधार पर आमना-सामना कराकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस को संदेह है कि ज्योति उन स्थानों की वीडियो अपलोड कर रही थी जो संवेदनशील हैं।
ज्योति के ट्रैवल वीडियो में एक खास पैटर्न
चंडीगढ़ में ज्योति की जांच के दौरान NIA की टीम को उसके ट्रैवल वीडियो में खास किस्म का पैटर्न दिखा है। उसके यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ पर ज्यादातर वीडियो धार्मिक टूरिज्म के हैं। हालांकि, इन वीडियो में धार्मिक स्थलों की जानकारी की बजाय उसने ज्यादा फोकस वहां की सिक्योरिटी को लेकर किया है। खासकर बॉर्डर एरिया के वीडियो में यह ज्यादा देखने को मिला।इसके बाद NIA और IB की टीमें उसकी पाकिस्तान, चीन, इंडोनेशिया, दुबई, थाईलैंड, नेपाल और भूटान विजिट के वीडियो की भी गहनता से जांच में जुट गई हैं। पुलिस सोर्सेज के मुताबिक ज्योति के जासूसी केस को NIA पूरी तरह अपने हाथ में ले सकती है, ताकि नेशनल सिक्योरिटी से जुड़े इस मामले की बारीकी से जांच की जा सके।
पाक पीएम शहबाज शरीफ ने भारत को दी गीदड़भभकी, बोले- ‘इंडिया-पाकिस्तान युद्ध खतरनाक…,’
कौन है ज्योति मल्होत्रा
यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं। हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ज्योति को गिरफ्तार किया है। ज्योति पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत दानिश नाम के अधिकारी के साथ संपर्क में थी, जिसे बीते 13 मई को भारत सरकार ने देश छोड़कर जाने को कहा था। ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति खुफिया जानकारियां पाकिस्तान के साथ शेयर कर रही थी। वह 2023 में पहली बार पाकिस्तान गई थी।
साल 2023 से अब तक वह तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है। ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान से जुड़े कई वीडियो भी शेयर किए हैं। पाकिस्तान में उसकी मुलाकात दानिश से हुई थी, जिसके बाद से वह लगातार दानिश के संपर्क में थी। ज्योति ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी लगातार पाकिस्तानी एजेंट्स के संपर्क में थी। ज्योति को पांच दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक