चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्य प्रदेश में साइबर अपराध की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है। जहां एक और आम आदमी साइबर अपराध से ग्रसित है तो वहीं दूसरी ओर क्राइम ब्रांच के ही एडिशनल डीसीपी के सोशल मीडिया के फेसबुक अकाउंट का फेक अकाउंट बनाकर प्रदेश के दो जिलों में ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। मामला इंदौर का है। जहां 61 हजार की ठगी का मामला सामने आया।
संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का मामलाः मध्य प्रदेश में 33 विभागों में संख्या है इतनी, देखें सूची
मामले में क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी के मुताबिक उनका फेक फेसबुक आईडी बनाकर लोगों के साथ ठगी की वारदात की गई है। इसके साथ ही आरोपी ने यह आईडी राजीव दास के द्वारा बनाई गई है। जो की एक अधिकारी का ट्रांसफर होने के बाद उनका जो घर का समान होता है उसे बेचने के लिए ईद के माध्यम से लोगों के साथ ठगी कर रहा है। इसके साथ ही ग्वालियर के एक-एक प्रधान आरक्षक के साथ भी 36 हजार रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया।
मामले को लेकर जब उनके पास फोन आया तब घटना की जानकारी लगी। फोन आने के बाद पूरे मामले में क्राइम ब्रांच ग्वालियर में शिकायत की गई है। वहीं दूसरी ओर एक अन्य पुलिस कर्मी के साथ भी 25 हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई है। दोनों ही मामलों में साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज की गई है। तो वहीं पूरा मामले में राजेश दंडोतिया का कहना है कि अभी प्राथमिक रूप से जो फेक आईडी उसे बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही जिस भी व्यक्ति ने फेक आईडी को बनाया है उसकी तलाश की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H