गया। जिला एसपी ऑफिस में तैनात एक दरोगा ने ड्यूटी के दौरान आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है, वहीं अधिकारियों से लेकर जवानों तक में शोक की लहर दौड़ गई है। इस घटना से जिले के लोग भी हतप्रभ हैं।
अनुज कश्यप ने की आत्महत्या
मृतक दरोगा की पहचान अनुज कश्यप के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दरोगा ने अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार की सुबह बहुत देर तक जब अनुज के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के रहने वाले साथियों ने आवाज लगाते हुए दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी भी तरह की आवाज नहीं आई। जिससे लोगों को कुछ अनहोनी का संदेह हुआ। दरवाजा तोड़े जाने पर इस दौरान मौजूद लोग आशचर्य चकित रहे गए। जब उन्होंने अनुज को फंदे पर लटकते देखा। मामले की सूचना तत्काल ही अधिकारियों को भी दी गई।
साल 2019 में हुआ था नौकरी में चयन
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अनुज का नौकरी में चयन साल 2019 में हुआ था। 2022-23 में गया जिले में अनुज की पोस्टिंग की गई थी। वर्तमान में वह SP ऑफिस के मीडिया सेल में तैनात थे और ऑफिस से कुछ ही दूरी पर क्वाटर्स में निवासरत थे। मृतक पुलिस दरोगा मूल रूप से सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। मीडिया सेल के कर्मियों ने उन्हें जब फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ था। फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। दरोगा के मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें