दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर का एक डॉयलाग बोलना पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी को भारी पड़ गया। इस डॉयलाग को बोलने पर उसे अपनी नौकरी से सस्पेंड होना पड़ा।
पाकिस्तान में कल्याण पुलिस स्टेशन में तैनात इंसपेक्टर अरशद ने अनिल कपूर की साल 2013 में आई फिल्म ‘शूट आउट एट वडाला’ का ये डॉयलाग जिसमें अनिल कपूर एक पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं ‘दो वक्त की रोटी कमाता हूं, पांच वक्त की नमाज पढ़ता हूं… इससे ज्यादा मेरी जरूरत नहीं और मुझे खरीदने की तेरी औकात नहीं…’।
थोड़ी ही देर में पाकिस्तानी पुलिस अधिकारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो गया। जैसे ही पाकिस्तान पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने इस वीडियो को देखा उन्होंने तुरंत अरशद सस्पेंड कर दिया और साथ ही इस पर जांच भी बैठा दी गई।
यह पुलिस स्टेशन पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पाकपट्टन में स्थित है। इसके साथ ही एक और वीडियो भी वॉयरल हुआ है जिसमें उसी पुलिस वाले को भारतीय गानों पर डांस करते हुए दिखाया गया है।