टीकमगढ़.मध्यप्रदेश पुलिस की शर्मनाक करतूत का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें थाने में फरियाद लेकर पहुंचे एक युवक से सब इंस्पेक्टर द्वारा पहले मसाज कराया जाता है,फिर उसके बाद उसकी फरियाद सुनी जाती है.
मामला मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के ओरछा थाना का है,जहां पर पदस्थ सब इंस्पेक्टर लीलाधर की लीला इन दिनों सुर्खियां बनी हुई है्. यहां पर जब एक युवक अपनी किसी समस्या को लेकर थाने पहुंचा,तो वहां मौजूद सब इंस्पेक्टर लीलाधर ने पीड़ित पर अपना रौब दिखाते हुए हाथ-पैर दबाने का आदेश दे दिया.फिर क्या था,मजबूरी में पीड़ित युवक ने थानेदार साहब का मसाज करना शुरु कर दिया.पीड़ित से भरपूर सेवा कराने के बाद ही थानेदार साब ने पीड़ित की शिकायत दर्ज किया.आप भी देखिये कितनी बेशर्मी से मसाज करा रहें हैं ये थानेदार साहब..
देखें वीडियो..
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=QQCXJYh4jJo[/embedyt]