दिल्ली। सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में लॉकडाउन के तीसरा चरण का ऐलान कर दिया है। इस बीच शराब की दुकानों को खोलने की घोषणा के बाद लॉकडाउन की धज्जियां उड़ गई। जिससे कई पुलिस अधिकारी बेहद परेशान हैं।

केंद्र सरकार की तरफ से लॉकडाउन के दौरान कुछ छूट दी गई है। इस छूट में सबसे अहम और चर्चित शराब की बिक्री है। शराब बिक्री पर छूट का असर ये हुआ है कि सोमवार से तमाम शराब दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है। सरकार के इस फैसले के खिलाफ यूपी पुलिस का ही एक अफसर खड़ा हो गया है। लखनऊ के एसीपी अनिल कुमार ने इस संबंध में ट्वीट कर सरकार से मांग की है कि तत्काल शराब की बिक्री पर रोक लगाई जाए।

उन्होंने ट्वीट किया कि शराब की बिक्री की इजाजत देने से हमारी चालीस दिन की मेहनत बेकार चली गई है। सरकार को इस बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए। उनके इस ट्वीट के बाद ही सरकारी मशीनरी में खलबली मच गई। आनन फानन में सरकार के दबाव पर उनको ट्वीट डिलीट करना पड़ा। तब तक उनका ट्वीट चर्चा में आ चुका था। अब देशभर में इस अधिकारी के ट्वीट की चर्चा हो रही है।