बीडी शर्मा, दमोह। काम के बंटवारे को लेकर पुलिस अधिकारियों के आपस में भिड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दोनों अधिकारी केस के सिलसिले में एफआईआर दर्ज नहीं होने को लेकर आपस में बहस कर रहे हैं। इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो दमोह जिले के पथरिया थाना का है। वायरल वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ेः महाशिवरात्रि के दिन ‘महापाप’: दलित युवती को मंदिर में पूजा करने से रोका, पुजारी सहित दो महिलाओं के खिलाफ FIR दर्ज, मंदिर में जाने से रोकने का वीडियो हुआ था वायरल 

दरअसल  एक मार्च की रात करीब 8 बजे पथरिया सरकारी कॉलेज के समीप पथरिया निवासी सुरेश नामदेव के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट कर बाइक छिनकर फरार हो गए थे। पीड़ित इसकी शिकायत करने पथरिया थाना पहुंचा। इस दौरान थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीड़ित की शिकायत के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं किया। पीड़ित घंटों थाने में बैठा रहा लेकिन FIR दर्ज नहीं की गई।

इसे भी पढ़ेः पति के दोस्तों ने पत्नी से किया दुष्कर्म: शिकायत करने थाने पहुंची, तो पुलिस ने भी नहीं लिखी रिपोर्ट, महिला ने खाया जहर

इसे लेकर एसआई चौधरी ने एएसआई राय से एफआईआर लिखने को कहा। वहीं एएसआई राय का कहना था गंभीर मामला है। सीनियर लोगों को इसकी एफआईआर करना चाहिए। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। दोनों का गर्मागरम बहस किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया।

इसे भी पढेः BIG BREAKING: दिव्यांग युवक का अपहरण, किडनैपरों ने 15 लाख फिरौती की डिमांड रखी, पुलिस पिता के दावे और बयान को क्रॉस चेक करने में जुटी 

पुलिसकर्मियों के झगड़ने का वीडियो वायरल होने के बाद दमोह एएसपी शिवकुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच के बाद दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus