रायपुर. लोकसभा चुनाव और अपराधिक मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के सम्मान में समारोह का आयोजित किया गया. समारोह में डीजीपी डीएम अवस्थी ने अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर रायपुर आईजी, एसएसपी, दुर्ग आईजी और एसपी सहित पीएचक्यू के अधिकारी उपस्थित रहे.
इस अवसर पर चार महत्वपूर्ण अपराध को सुलझाने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इसमें टिकरापारा में छतीसगढ़ ज्वेलर्स में हुए चोरी का खुलासा करने के लिए एसपी नीथू कमल, टीआई अश्वनी राठौर सहित जवान को पुरस्कार प्रदान किया गया. इसके अलावा भिलाई गोलीकांड और बालोद में आँचल यादव हत्याकांड सुलझाने वाले अधिकारी दुर्ग एसपी प्रखर पांडे और निरीक्षक गौरव तिवारी, उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह भी पुरस्कृत हुए. इसके साथ लोकसभा चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए रायपुर आईजी आनंद छाबड़ा, डीआईजी अजय यादव, एसपी नक्सल ऑपरेशन डी. रविशंकर, एआईजी देवनाथ, डीआईजी ओपी पाल, डीआईजी डॉ संजीव शुक्ला पुरस्कृत किए गए.
इस अवसर पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि पुलिस वालों की कठिनाइयां बहुत हैं. लगातार 4 महीनों तक काफी वीआईपी मूवमेंट हुआ. राहुल गांधी और प्रधानमंत्री का दौरा हुआ. इन दौरों में सफलतापूर्वक सुरक्षा रही. अधिकारियों ने काफी मेहनत की. अपराधों को भी बेहतर तरीके से निपटाया गया. यह सम्मान कार्यक्रम होता रहेगा. हवलदार और आरक्षक मेहनत के साथ काम करते हैं. इस भीषण गर्मी में वे मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं.
टीम वर्क से ही मिलती है सफलता
डीजीपी ने कहा कि मैं बिलासपुर जाने वाला हूं, वहां बच्चे की अपहरण की घटना को बेहतर तरीके से सुलझाया गया. एक मई को मैं खुद वहां जाकर सम्मान करुंगा. बालोद में मर्डर कांड और रायपुर के सराफा दुकान में हुई चोरी मामले भी अधिकारियों और कर्मचारियों ने बेहतर भूमिका निभाई. लोकसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बस्तर के सुरक्षा अधिकारियों को जगदलपुर जाकर सम्मानित करुंगा. टीम वर्क से ही सफलता मिलती है. डीजीपी ने नसीहत देते हुए कहा कि जो एसपी और अधिकारी सम्मानित नहीं हुए हैं, वे भी ईमानदारी से मेहनत करें, ताकि वे भी सम्मानित हो सके. सम्मान हासिल करना है इसलिए किसी प्रकार की चोरी-डकैती न हो. मैं हर पुलिस कर्मी को सम्मान पाते देखना चाहता हूं.
इन मामलों पर मिली पुलिस को सफलता
पहला मामला : रायपुर में 76 लाख की नकबजनी की घटना में तत्कालीन एसपी नितुकमल ने एक टीम गठित की गई थी, जिन्हे सफलता भी मिली… DGP ने एसपी नितुकमल सहित पूरे टीम को सम्मानित किया गया.
दूसरा मामला : दुर्ग में एक लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को दिरफ्तार कर नगद सहित हथियार भी बरामद किया गया था… जिसके लिए दुर्ग एसपी प्रखर पांडे सहित asp रोहित सिंह, निरिक्षिक गौरव तिवारी और पूरी टीम को सम्मानित किया गया.
तीसरा मामला : जिला बालोद में 26 मार्च 19 को हुए हाईटेक हत्याकांड आँचल यादव मामले में पुलिस की स्पेशल टीम ने भाई सिध्दार्थ और उनकी माँ को गिराफ्टर किया था… जिसके लिए एसपी एम एल कोटवानी सहित उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया गया.
चौथा मामला : दुर्ग के पाटन में ज्वेलरी के कर्मचारी दुर्घटना कर उसकी हत्या कर ज्वेलरी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई थी… जिसको लेकर दुर्ग एसपी प्रखर पांडेय सहित पूरी टीम को सम्मानित किया गया.