लखनऊ. पुलिस के बुरे चेहरे के बारे में अक्सर खबरें छपती रहती हैं. पुलिस की छवि लोगों में बेहतर न होने की वजह पुलिसवालों का आम इंसान के साथ बर्ताव और भ्रष्टाचार से जुड़े उनके किस्से लेकिन यूपी के सहारनपुर में एक पुलिसवाले ने कुछ ऐसा किया कि हरकोई इस पुलिसवाले की तारीफ कर रहा है.

सहारनपुर के एसपी सिटी प्रबल प्रताप ने शहर में दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए. इसी कड़ी में पूरे जिले में पुलिस चेकिंग कर रही थी. शहर में एचसीपी राममेहर सिंह भी रोजमर्रा की तरह अपनी ड्यूटी कर रहे थे औऱ बिना हेलमेट पहने या फिर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान काट रहे थे.

उसी दौरान एचसीपी राम मेहर सिंह का बेटा हर्ष अपनी बुलेट पर बिना हेलमेट पहने निकल रहा था. पिता को ड्यूटी पर देख हर्ष आगे बढ़ने लगा तभी राम मेहर सिंह ने अपने बेटे को डांटते हुए रोका और हेलमेट न पहनने पर उसका चालान काटकर 100 रुपये वसूपल कर लिए. उन्होंने अपने बेटे को आगे से हेलमेट पहनने की चेतावनी भी दी औऱ कहा कि अगर उसने आगे ऐसा किया तो उसकी गाड़ी भी सीज कर देंगे.

जब उनके इस काम की जानकारी आला अधिकारियों और आम लोगों को हुई तो सबने एचसीपी राममेहर सिंह की जमकर तारीफ की. एसपी सिटी प्रबल प्रताप ने एचसीपी राममेहर के इस काम की तारीफ की और दूसरे पुलिसवालों को उनसे सबक लेने की सीख दी.

जब वर्दी पर कई दाग लगते हैं, पुलिसवालों की निष्ठा और कर्मठता पर सवाल उठते हैं. उस वक्त राममेहर जैसे पुलिसवाले लोगों का पुलिस में भरोसा बनाए रखते हैं.