अमित पांडेय, खैरागढ़. एक तरफ खैरागढ़ जिले में लगातार अपराध बढ़ रहा है। कभी चोरी, कभी चाकूबाजी तो कभी पैसा लेकर स्मगलिंग वाली गाड़ी छोड़ने का मामला। लगातार बढ़ते अपराधों ने पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा दी है। ऐसे हालात में अब खैरागढ़ पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है और नशे एवं अपराध पर नकेल कसने के लिए सख्त अभियान शुरू किया है। बुधवार को पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगामा करने वाले करीब 100 लोगों को पकड़कर थाना खैरागढ़ लाया। यहां सभी की थाने में परेड कराई गई और नशे के दुष्प्रभावों पर निबंध लिखवाकर सख्त चेतावनी दी गई।

इसी दौरान सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले 25 व्यक्तियों पर भी कोटपा एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई।खैरागढ़ थाना प्रभारी अनिल शर्मा का कहना है कि खैरागढ़ को नशामुक्त शहर बनाने के लिए यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।

टीआई शर्मा ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और अपराध रोकने में पुलिस का सहयोग करें। बढ़ते अपराधों के बीच खैरागढ़ पुलिस की इस सख्त पहल ने साफ संदेश दिया है कि अब जिले में नशे, हुड़दंग और अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू होगी।

देखें वीडियो –