Rama Navami: पूरे देश में रामनवमी (भगवान राम का जन्मदिन) धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Shree Ramjanmbhumi Temple) समेत पूरे देश के सभी मंदिरों में रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है। वहीं रामनवमी के मौके पर निकलने वाली शोभायात्राओं और रैलियों को लेकर पश्चिम बंगाल (West Bengal), झारखंड (Jharkhand) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) समेत कई राज्यों की पुलिस अलर्ट पर है। खासकर अतिसंवेदनशील राज्य पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पश्चिम बंगाल में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा के साथ ही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ओर से भी रामनवमी पर यात्रा निकालने की घोषणा की गई है।
पश्चिम बंगाल पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह से ही राज्यभर में धार्मिक कार्यक्रम का सिलसिला शुरू हो जाएगा और केवल कोलकाता में ही 60 से अधिक जुलूस निकलने की संभावना है।
कोलकाता पुलिस ने रामनवमी के मौके पर 3,500 से अधिक जवानों को तैनात किया है. इन पर डिप्टी कमिश्नर और जॉइंट कमिश्नर रैंक के अधिकारियों की निगरानी रहेगी। जुलूस की निगरानी ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी के माध्यम से की जाएगी, जबकि एंटली, कसिपोर, खिदिरपुर और चितपुर जैसे संवेदनशील इलाकों में क्विक रिस्पांस टीम (QRT) की तैनाती की गई है। कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार से रैलियों की लाइव स्ट्रीमिंग पर नजर रखी जाएगी। 20 से अधिक आईपीएस अधिकारियों को अलग-अलग डिवीजनों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राज्य के अन्य जिलों हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, आसनसोल, पूर्व और पश्चिम बर्धमान, मालदा, मुर्शिदाबाद, जलपाईगुड़ी और सिलीगुड़ी में भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हालात की निगरानी करेंगे। हावड़ा के सांकराइल इलाके में शनिवार को देवी सिंहवाहिनी की पूजा के अवसर पर लोगों ने तलवार और त्रिशूल की कार्डबोर्ड प्रतिकृतियों के साथ रैली निकाली। यह दिन बंगाल में पारंपरिक रूप से अन्नपूर्णा पूजा के रूप में मनाया जाता है।
झारखंड में भी कड़ी की गई सुरक्षा
रामनवमी से पहले किसी भी अप्रिय स्थिति को टालने के लिए झारखंड भर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को रामनवमी त्योहार के मद्देनजर रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और हजारीबाग जैसे ‘‘संवेदनशील’’ जिलों में पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया, ‘‘650 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, इसके अलावा 10 ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं, जो पिछले तीन दिनों से लोगों की आवाजाही पर नजर रख रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि महत्वपूर्ण स्थानों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन की तैनाती के साथ वीडियो कैमरों से लैस सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जा रहा है। विभिन्न स्थितियों से निपटने के संबंध में पुलिस की तैयारियों की निगरानी के लिए शुक्रवार और शनिवार को कई जिलों में ‘मॉक ड्रिल’ भी की गई।रांची के अपर जिला दंडाधिकारी (एडीएम) (विधि व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक ने बताया कि रामनवमी से पहले राज्य की राजधानी में 200 मजिस्ट्रेट और 2,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक