अमृतसर. 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जा रहे हैं। इसके लिए सीमा पर भी बीएसएफ के जवान सतर्कता बरत रहे हैं। सर्चिग के दौरान एक पाकिस्तानी घुसपैठ को पुलिस ने मार गिराया है। उसे बीएसएफ के जवानों ने कई बार चेतावनी दी लेकिन वह नहीं माना।

बीएसएफ के जवान लगातार सीमा के जुड़े हर इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं। इस सर्चिंग अभियान के तहत ही अलग-अलग टुकड़ों में वह इलाके में संदिग्ध व्यक्ति और संदिग्ध चीजों की जांच भी कर रहे हैं। बीती रात एक ऐसा ही शख्स भारतीय सीमा पर घुसपैठ करता हुआ नजर आया।

पाकिस्तानी घुसपैठ

रात करीब 9 बजे जब बीएसएफ के जवान गश्त कर रहे थे तो बीओपी पीर बाबा के पास लगी कंटीली तार वाली सीमा के पास कुछ हलचल दिखाई दी जिसके बाद बीएसएफ के जवान हरकत में आए और चिल्लाते हुए पाकिस्तानी घुसपैठिए को रुकने का इशारा किया। कई बार आवाज देने के बाद भी व्यक्ति लगातार भारतीय क्षेत्र की तरफ बढ़ता गया। जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर ही संदिग्ध की मौत हो गई। अब इसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बीएसएफ द्वारा मारे गए व्यक्ति की पहचान के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स से सम्पर्क किया जा रहा है।