हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी के खमतराई एवं विधानसभा थाना क्षेत्र में रहने वाले बदमाशों के आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए निगरानी व गुण्डा फाईल खोली गई है. खमतराई क्षेत्र के बदमाशों के नाम इस प्रकार है-
- रोशन शर्मा निवासी–भनपुरी
- सिद्धार्थ तिवारी निवासी रामेश्वर नगर भनपुरी
- रमेश साहू निवासी बिरगांव
- कोमल साहू निवासी- न्यू आनंद नगर भनपुरी का निगरानी फाईल
- राजकुमार साहू निवासी- विजय नगर भनपुरी का गुण्डा फाईल खोली गई है.
इसी तरह थाना विधानसभा क्षेत्र में निवासरत आदतन बदमाशों के आपराधिक गतिविधियों पर सतत निगरानी के लिए बदमाशों के विरूद्ध निगरानी एवं गुण्डा फाईल खोली गई है.
- खीरधर ताण्डी निवासी- बीएसयूपी कालोनी, सड्ढू
- अविनाश ताण्डेकर निवासी-बीएसयूपी कालोनी, सड्ढू
- शेख चांद निवासी-बीएसयूपी कालोनी, सड्ढू
- शुभम उर्फ बाबा साहू निवासी-बीएसयूपी कालोनी, सड्ढू की गुण्डा फाईल खोली गई है एवं आबिद उर्फ छोटू खान निवासी- बीएसयूपी कालोनी, सड्ढू रायपुर की निगरानी फाईल खोली गई है.