रायपुर. लोकसभा चुनाव के दौरान मतदानकर्मी एवं सुरक्षा बल को क्षति पहुंचाने के उद्‌देश्य से एकत्रित चार नक्सली भरमार बंदूक के साथ पकड़े गए. थाना बेदरे और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 2री वाहिनी ने संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता पाई.

उप निरीक्षक निर्मल जांगडे और प्लाटून कमाण्डर उग्रेश दीवान के हमराह थाना बेदरे एवं करकेली 2री वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की संयुक्त टीम गुरुवार को लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा डयूटी पर जारामरका की ओर रवाना हुई थी. मुखबिर से सूचना मिली कि इन्द्रावती नदी के किनारे कुछ हथियार बंद नक्सली देखे गये है. सूचना पर पुलिस पार्टी सर्चिंग करते आगे बढ़े इन्द्रवती नदी से 500 मीटर पहले जंगल में कुछ हथियारधारी नक्सली दिखाई दिए, जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगे. पुलिस पार्टी ने तत्काल घेराबंदी कर मौके से 04 हथियार धारी नक्सली को पकड़ने में सफलता अर्जित की.

पकड़े गए नक्सलियों में डीएकेएमएस सदस्य शंकर वाचम पिता पुसू वाचम (35 वर्ष) साकिन जारामरका थाना बेदरे, विज्जा वाचम पिता टुग्गे वाचम (28 वर्ष) साकिन जारामरका थाना बेदरे, मासा पल्लो पिता कुम्मा (35 वर्ष) साकिन जारामरका थाना बेदरे और पण्डा मज्जी पिता गल्ला मज्जी (35 वर्ष) साकिन बोदली थाना बेदरे शामिल हैं. पकड़े गए माओवादियों ने पूछताछ में माड़ क्षेत्रान्तर्गत जाटलूर एरिया कमेटी के सक्रिय सदस्य होना बताए. गिरफ्तार नक्सलियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर शुक्रवार को बीजापुर न्यायालय पेश किया गया.