पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा. सुरक्षा बल के जवानों ने सोमवार को अरनपुर पोटाली मार्ग के पुल पर पाइप लगाकर चलने लायक बनाया. इस कार्य से ग्रामीण अब आसानी से दूसरे गांव जा सकेंगे.

दरअसल, अरनपुर पोटाली रोड के पुलिया को नक्सलियों ने 2007 में तोड़ दिया था. जिससे लोगों का आवागमन अवरूद्ध हो गया था. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुल का मरम्मत करने के निर्देश दिए थे.

 

थाना अरनपुर टीआई एसएस सोरी, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, सीआरपीएफ जवानों के साथ जाकर पुलिया के पास पाइप लगवाकर डायवर्सन मार्ग बनवाया गया. अब इस क्षेत्र के ग्रामीण एवं अन्य आसानी से आवागमन कर सकेंगे.