बटाला. बटाला में किसान और पुलिस कर्मचारी आमने-सामने हो गए। यहां तक कि पुलिस कर्मचारी ने महिला किसान के थप्पड़ तक जड़ दिया।
आरोप है कि किसान नेताओं की पगड़ियां उतार दूर तक घसीटा भी किया, जिसकी सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सामने आई है। इस घटना के बाद किसान जत्थेबंदी का कहना है कि आज दोपहर 1 बजे ट्रेनें रोकी जाएंगी।
जानकारी के अनुसार दिल्ली कटरा नेशनल हाईवे के लिए ज़मीन अक्वायर करने के लिए एसडीएम गुरदासपुर अमनदीप कौर के नेतृत्व में गांव थानेवाल में शुरू करवाए गए काम को किसान जत्थेबंदियों ने बंद करवा दिया
। इस दौरान एकत्रित हुए किसानों के विरोध कारण जब स्थिति तनाव पूर्ण बनी तो मौके पर डी.एस.पी. और सबंधित थाने की पुलिस भी भारी संख्या में पहुंच गई।
एस.डी.एम. गुरदासपुर ने प्रदर्शनकारी किसानों को कहा कि जिस किसान की जमीन अक्वायर की जा रही है उस किसान को मुआवजे के पैसे दिए जा चुके हैं और किसान ने जमीन अक्वायर करन के लिए लिखित रूप में सहमति दी हुई है। परन्तु इस के बावजूद इस काम को जबरन रोकना गलत है।
परन्तु किसान नेताओं ने कहा कि सिर्फ कुछ ही किसानों को मुआवजे के पैसे दिए गए हैं और जिला प्रशासन ने सही ढंग के साथ मुआवजे नहीं दिए।
मौके पर किसान मज़दूर संघर्ष समिति के नेता हरविन्दर सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि गांव थानेवाल में जिला प्रशासन की तरफ से दिल्ली कटरा नैशनल हाईवे के लिए जमीन एक्वायर की जा रही है जिस के बाद किसान नेताओं ने यहां पहुंच कर विरोध किया है।
प्रशासन ने किसानों को जमीन का मुआवजा देने के लिए सही ढंग के साथ वार्डबन्दी नहीं की और न ही सभी किसानों को इसका सही मुआवज़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जितनी देर सभी किसानों को पैसे नहीं मिलते, उतनी देर वह काम शुरू नहीं होने देंगे।
एस.डी.एम गुरदासपुर अमनदीप कौर ने बताया कि दिल्ली कटरा नेशनल हाईवे प्रोजैक्ट के लिए गांव थानेवाल में जमीन अक्वायर करने का काम शुरू किया गया था परन्तु किसानों ने मौके पर पहुंच कर चल रहे काम को जबरन बंद करवा दिया है। उन्होंने कहा कि जिस किसान की यह ज़मीन है उस किसान को जमीन का मुआवजा भी मिल चुका है और किसान की तरफ से लिखित रूप में दिया गया है कि उसकी जमीन एक्वायर की जाए।
परन्तु किसान मजदूर संघर्ष समिति जत्थेबंदी की तरफ से जबरन काम को रोका गया है जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि इन किसानों को हटाने के लिए डीसी गुरदासपुर के साथ बातचीत की जा रही है। उनके हुक्मों मुताबिक आगे की कार्यवाही की जाएगी।
- Bihar News: डीडीयू-बक्सर सवारी गाड़ी में हुई लूटपाट, सारीमपुर निवासी सलमान हुआ गिरफ्तार
- आर्मी मैराथन में दौड़ा भोपालः भारतीय सेना दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और भारतीय सेना के आयोजन में हजारों लोग दौड़े
- 22 जनवरी को महाकुंभ में होगी योगी कैबिनेट की बैठक : पूरा मंत्रिमंडल कुंभ में करेगा स्नान, लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले
- बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद सज्जाद या BJ…. सैफ अली खान के हमलावर का क्या है असली नाम? ना आधार कार्ड और ना ही कोई अन्य डॉक्यूमेंट…. कहीं ये बांग्लादेश कनेक्शन तो नहीं, जानें यहां सबकुछ
- धरती का भगवान बना शैतानः नशे में धुत डॉ ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर मचाया हंगामा, कचरा गाड़ी कर्मचारी को रॉड लेकर दौड़ाया, करतूत CCTV कैमरे में कैद