ढेंकनाल: अगस्त 2020 से लापता पीहू की मां को कथित तौर पर पुलिस ने शनिवार को उस समय उठा लिया, जब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए संबलपुर जा रही थीं।
जानकारी के मुताबिक, वह ओडिशा के जाजपुर जिले के बिंझारपुर पुलिस सीमा के अंतर्गत मधुसूदनपुर गांव से लापता बच्ची पीहू के मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पीएम से मिलना चाहती थीं। हालाँकि, उसे संबलपुर जाते समय एक पुलिस टीम ने पकड़ लिया और ढेंकानाल सदर क्षेत्र में गोविंदपुर चौकी ले जाया गया।
सूत्रों ने बताया कि पीहू महज दो साल की थी जब वह गांव में अपने चाचा के घर के सामने खेलते समय लापता हो गई थी।
उसकी मां ने कहा कि पीहू 9 अगस्त, 2020 को लापता हो गई थी और मामला 14 अगस्त को दर्ज किया गया था। बाद में उसने रिश्तेदारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया और यहां तक कि जिला कलेक्टर, डब्ल्यूसीडी मंत्री और ओएचआरसी से भी संपर्क किया। उनका दावा है कि उनकी बेटी का पता लगाने के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
मदद के लिए दर-दर भटकने के बाद, उसने अपनी लापता नाबालिग बेटी को ढूंढने में मदद के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से गुहार लगाई थी और मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने राष्ट्रपति को भी पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की इजाजत मांगी है।
- झुंड से बिछड़ा हाथी का बच्चा कर रहा मृत मां की तलाश, 10 हाथियों की मौत के बाद बचे 3 बेबी एलिफेंट
- स्कूल में खाना बनाने के दौरान कुकर फटने से रसोइया घायल, अस्पताल से डॉक्टर रहे नदारद, BMO ने किया इलाज, दो RHO को थमाया कारण बताओ नोटिस
- मानवता शर्मसारः पत्नी गई मायके तो पति ने फीमेल डॉग से बनाए संबंध, वीडियो वायरल
- महाराष्ट्र चुनाव: मतदान से चंद दिन पहले NDA की ‘दरार’ की बनी ‘खाई’!, BJP-NCP के रिश्ते में आया खटास, देवेंद्र फडणवीस बोले- ‘अजित पवार ने सही नहीं किया…’
- Rahul Gandhi Raebareli Visit: पीपलेश्वर मंदिर में हनुमान जी के दर्शन, सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण, राहुल गांधी के रायबरेली दौरे में क्या-क्या रहा खास