संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. मुंगेली जिले के लोरमी तहसील क्षेत्र में आज एक नए थाना और पुलिस चौकी का शुभारंभ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया. मुंगेली का नाम नक्सल प्रभावित जिले के रूप में शामिल है, जिसे देखते हुए चिल्फी चौकी का उन्नयन कर थाना बनाया गया तो वहीं डिंडौरी में नए पुलिस चौकी की शुरुआत की गई. वहीं कार्यक्रम में भाजपा सांसद को नहीं बुलाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है.

कार्यक्रम में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि चिल्फी चौकी का आवश्यकता के अनुसार नए थाने के रूप में उन्नयन किया गया है. प्रदेश की परिस्थितियों को देखते हुए यह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. निश्चित तौर पर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले लोगों को इसका लाभ जरूर मिलेगा. जानकारी के मुताबिक सन 2002 में चिल्फी चैकी का शुभारंभ हुआ था और आज 20 साल बाद इसे थाने के रूप में उन्नयन किया गया.

कार्यक्रम में लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह के अलावा संबंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं गृहमंत्री के दौरा कार्यक्रम पर भाजपा सांसद को नहीं बुलाने पर बीजेपी कार्यकर्ता नाराज हैं. बिलासपुर लोकसभा के सांसद अरुण साव का अतिथि के रूप में आमंत्रण पत्र से नाम गायब होने पर उपेक्षा का आरोप लगाया गया. सांसद की उपेक्षा से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक तोखन साहू के नेतृत्व में गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा.

भाजपाइयों ने गृहमंत्री को सौंपा ज्ञापन