सुशील खरे, रतलाम। एमपी के ‘सुराणा’ को यूपी का ‘कैराना’ बनने से बचाने की कवायद शासन-प्रशासन ने शुरू कर दी है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ( Home Minister Narottam Mishra)  के आदेश के बाद ग्राम सुराणा में पुलिस चौकी खुल गई है। चौकी में सब इन्स्पेक्टर सहित कुल 13 पुलिसकर्मियों को पदस्थ किया गया है। वहीं गांव में चौकी खुलने के साथ ही हिंदुओं ने अपने घरों पर ‘यह मकान बेचना है’ के लिखे नारों पर स्याही पोत दी है। इसेके साथ ही सुराणा अब धीरे-धीरे अमन-चैन की ओर लौट चला है। 

इसे भी पढ़ेः EXCLUSIVE: यह घर बिकाऊ है! आखिर मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में हिंदुओं ने घरों के बाहर ऐसा क्यों लिखा? Lalluram.Com पर पढ़िए पूरी कहानी 

 

इसे भी पढ़ेः Press लिखी लग्जरी कार में सट्टे का खेलः पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार 

चौकी खुलने के साथ ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधी और गुंडे मयूर खां, शेरू उर्फ़ शेर अली और हैदर अली को गिरफ्तार किया। इसके बाद तीनों अपराधियों को जिलाबदर कर दिया है। अपराधियों के खिलाफ आगे और भी कार्रवाई जारी रहेगी।

गांव में अवैध अतिक्रमण को तोड़ते हुए पुलिस

इसे भी पढ़ेः एमपी का ‘सुराणा’ बना यूपी का ‘कैराना’: हिंदुओं के पलायन पर गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट, इधर एसपी-कलेक्टर ने गांव में चौपाल लगाकर दोनों धर्म के लोगों से बात की 

वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण को भी तोड़ा। पुलिस ने जेसीबी से अवैध रुप से बनी 6 दुकानों को तोड़ दिया है। वहीं शासकीय नाली पर बना अवैध अतिक्रमण तोड़ा। तेजाजी मंदिर के पास भी हुए अतिक्रमण को हटा दिया गया है।

जानिए क्या है मामला 
बता दें कि रतलाम जिले के सुराणा गांव में हिंदुओं के गांव छोड़कर जाने और घरों से बाहर ‘यह घर बिकाऊ है’ के पोस्टर लगने के बाद हड़कंप मच गया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत सरकार एक्टिव मोड में आ गई थी। मामला मीडिया में आने के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्रालय ( home Ministry) ने रिपोर्ट मंगवाई थी। वहीं सुराणा में ग्रामीणों द्वारा घर पर ‘मकान बिकाऊ है’ लिखने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने कहा था कि रतलाम जिला प्रशासन ( Ratlam District Administration) से बात कर रिपोर्ट मंगवाई है। वहां के पुलिस अधिकारियों से इस बारे बातचीत करूंगा। किसी को भी डरने की जरूरत नहीं हैं।

इसे भी पढ़ेः MP में लव जिहादः नाबालिग आदिवासी युवती से नाम बदलकर दोस्ती की, फिर गैंगरेप कर धर्म बदलने का दबाव बनाया, कलेक्टर बंगले के पीछे शासकीय भवन में वारदात को दिया अंजाम

मामले की संवेदनशीलता देखते हुए रतलाम कलेक्टर पुरुषोत्तम कुमार ( Ratlam Collector Purushottam Kumar) और रतलाम एसपी गौरव तिवारी (Ratlam SP Gaurav Tiwari)  गांव पहंचे थे। मामले को सुलझाने की कलेक्टर और एसपी ने कोशिश की थी।कलेक्टर ने कहा था कि गांव में पुलिस चौकी बनेगी। जिन लोगों पर तीन अपराध दर्ज हैं, उन्हें जिलाबदर किया जाएगा। सभी अवैध कब्जे तोड़े जाएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus