रायपुर। राजधानी रायपुर में विजयादशमी के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों में रावण का पुतला दहन किया जाएगा. शहर के प्रमुख दशहरा मैदान डब्ल्यू आर एस कॉलोनी, बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर, रावन भाठा मैदान, चौबे कॉलोनी, रोहणीपुरम और अन्य प्रमुख स्थलों पर रावण पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन होना है. रावण दहन के दौरान काफी संख्या में लोगों भी भीड़ होती है. इसलिए यातायात और वाहनों के सुव्यवस्थित पार्किंग के लिए रोड मैप तैयार किया गया है. जिससे आम लोगों को परेशानी न हो.
राजधानी में जो यातायात रोड प्लान बनाया गया है, उसका एसपी प्रशांत अग्रवाल ने खुद निरीक्षण किया. एसपी ने रावणभाठा, महादेव घाट, डब्ल्यू आर एस कॉलोनी, पुरानी बस्ती और लाखेनगर समेत कई मैदानों में पहुंचकर जायजा लिया. रायपुर के दशहरा मैदानों में सुव्यवस्थित पार्किंग के लिए यातायात के 400 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी, 25 पेट्रोलिंग और 10 क्रेन पेट्रोलिंग को तैनात किया गया है. पुलिस ने आम नागरिकों से अपील है कि असुविधाओं से बचने के लिए अपना वाहन निर्धारित स्थल पर ही पार्क करें. यातायात नियमों का पालन करें.
डब्ल्यू आर एस कॉलोनी दशहरा मैदान
डब्ल्यू आर एस कॉलोनी दशहरा मैदान आने वाले दर्शक खमतराई ओवर ब्रिज के नीचे से होकर डब्ल्यू आर एस कॉलोनी के अंदर गलियों, दुर्गा पंडाल के पास मैदान और केंद्रीय स्कूल मैदान में अपना वाहन पार्क कर पैदल दशहरा मैदान प्रवेश करेंगे.
बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर रायपुर दशहरा मैदान
बीटीआई ग्राउंड दशहरा मैदान आने वाले दर्शक अपना वाहन कचना खम्हारडी जाने वाले मार्ग में रोड किनारे अपना वाहन पार्क कर पैदल दशहरा मैदान प्रवेश करेंगे. शंकर नगर मुख्य मार्ग पर वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी.
रावण भाटा मैदान भाटा गांव दशहरा मैदान
रावणभाठा मैदान दशहरा उत्सव देखने आने वाले दर्शक रिंग रोड नंबर 1 के किनारे सर्विस रोड में अपना वाहन पार्क करेंगे. नेहरू नगर की ओर से आने वाले दर्शक अपना वाहन गेट से प्रवेश कर निर्धारित पार्किंग स्थल में और शिव मंदिर के पास पार्किंग स्थल दशहरा मैदान में अपना वाहन पार्क कर पैदल प्रवेश करेंगे.
… जब बैठक के दौरान सीएम भूपेश बघेल हुए नाराज, पसरा सन्नटा
चौबे कॉलोनी दशहरा मैदान
चौबे कॉलोनी दशहरा उत्सव देखने आने वाले दर्शक जीई रोड से चौबे कॉलोनी टर्निंग होकर अग्रसेन चौक समता कॉलोनी होकर जा सकते हैं, जो अपना वाहन दशहरा मैदान के पास पार्किंग स्थल में पार्क कर पैदल प्रवेश करेंगे. जिससे यातायात व्यवस्था बनी रहे.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक