
मुरादाबाद. आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सक्रिय सदस्य उल्फत हुसैन को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दिया है. कोर्ट में पेश करने से पहले आतंकी का कड़ी सुरक्षा के बीच मेडिकल कराया गया. 2002 से उल्फत हुसैन फरार चल रहा था. आतंकी ने पाक अधिकृत कश्मीर में ट्रेनिंग ली थी. उल्फत हुसैन के पास 12 हैंड ग्रेनेड, 50 डेटोनेटर, 29 किलो विस्फोटक और 507 कारतूस बरामद हुए थे. उल्फत पर 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था.
बता दें कि आतंकियों के खिलाफ यूपी ATS की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में एटीएस ने कश्मीर से आतंकी को गिरफ्तार किया था. ATS और यूपी पुलिस 2007 यानी 18 साल से उसकी तलाश कर रही थी. आतंकी कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने में अहम भूमिका निभा चुका है. जिसे पकड़ने के लिए इनाम भी घोषित किया गया था.
इसे भी पढ़ें : 18 साल की तलाश पूरी… ATS ने कश्मीर से आतंकी उल्फत हुसैन को दबोचा, दे चुका है कई बड़ी वारदातों को अंजाम
उल्फत ने POK में ली थी ट्रेनिंग
आतंकी को एटीएस काफी दिनों से ट्रैक कर रही थी. उसकी लोकेशन एटीएस को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मिली. जिसके बाद एटीएस की यूनिट ने उसे गिरफ्तार किया. उल्फत हुसैन मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन का सदस्य रह चुका है. 1999 से 2000 तक पाक-अधिकृत जम्मू-कश्मीर (POK) में ट्रेनिंग हासिल की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें