रायपुर। खम्हारडीह थाना पुलिस ने मंगलवार रात को एक मकान में छापेमार कार्रवाई की है. पुलिस ने कचना फाटक के पास निजी मकान में दबिश देकर हुक्का पी रहे 10 रईसजादों को गिरफ्तार किया है. सभी के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. मौके से पुलिस ने हुक्का पॉट और फ्लेवर जब्त किया है.
जानकारी के मुताबिक, पैदल गस्त पर पुलिस की टीम निकली थी. तभी कचना फाटक के पास एक निजी मकान में कुछ लोगों द्वारा इकट्ठा होकर हुक्का पीने की जानकारी पुलिस को मिली. फिर निजी मकान में दबिश देकर हुक्का पी रहे 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सभी के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.