रायपुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा रोड स्थित होटल रॉयल कैसल में पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की गई है. होटल में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर 10 लीटर से अधिक महंगी ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद किया है. होटल के कमरे में लोग शराब पीते भी पाए गए. विधानसभा थाना क्षेत्र का मामला है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल ने कहा कि विधानसभा थाना क्षेत्र के होटल रॉयल कैसल पर छापा मारा गया है. पुलिस को लंबे समय से शिकायत प्राप्त हो रही थी कि होटल में अवैध रूप से देर रात तक शराब पिलाई जाती है. मौके से होटल में 10 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है.
होटल के मैनेजर शक्ति पांडे के खिलाफ आबकारी एक्ट 34/2 के तहत कार्रवाई की गई है. होटल संचालक के भूमिका की भी जांच की जा रही है. यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी.