प्रह्लाद सेन, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू है. इस आपदा की घड़ी में प्रदेशभर में शराब माफियाओं के हौंसले बुलंद हो रहे हैं. इसी बीच ग्वालियर जिले में अवैध शराब ठिकानों पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा मं अवैध शराब बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें- एमपी में इतने नक्सली हुए कोरोना संक्रमित, प्रशासन ने दिलाया इलाज कराने का भरोसा, कहा- मरने से अच्छा करें आत्म समर्पण

बता दें कि ग्वालियर जिले के मुरार थाना इलाके के मोहनपुर में कंजरों द्वारा भारी मात्रा में शराब बनाई जा रही थी. इस दौरान सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने जंगल की जमीनों में गड़ी हुई शराब को जब्त किया. वहीं लगभग आधा दर्जन शराब से भरे ड्रम भी बरामद किए गए. साथ ही पुलिस ने 100 लीटर लहान को नष्ट कर दिया.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया पोस्ट, दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है पूरा मामला

पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान आरोपी मोतीराम कंजर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी के साथी मौका पाकर फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है. वहीं बाकी आरोपियों की भी तलाश जारी है.

इसे भी पढ़ें- शर्मनाक : कोरोना पीड़िता से BMHRC में वार्ड बॉय ने किया दुष्कर्म, इलाज के दौरान मौत, पुलिस और अस्पताल ने दबाया मामला