शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी के टाटीबंध इलाके के बालाजी ट्रांसपोर्ट में पुलिस ने दबिश देकर गोडाउन से एक देसी कट्टा और गांजा जब्त किया है. साथ ही ट्रांसपोर्ट के मैनेजर व एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है. आमानाका पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आमानाका थाना प्रभारी भरत बरेठ ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि टाटीबंध के बालाजी ट्रांसपोर्ट में गांजा और अवैध हथियार छुपाकर रखा गया है. मौके पर पहुंचकर सुपरवाइजर से टाला खोलवा कर तालाशी ली गई, तो बालाजी ट्रांसपोर्ट के गोडाउन से लगभग 640 ग्राम गांजा और 1 देसी कट्टा मिला है.
मौके से बालाजी ट्रांसपोर्ट के मैनेजर दीपेंद्र सिंह और नागेंद्र जेशवार जिसके पास गोडाउन की चाभी थी. इन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आज सुबह इनके बीच झगड़े की सूचना भी आई थी. ट्रांसपोर्ट कंपनी के एक ट्रक में भी गांजा होने की सूचना मिली है. जो कि मौके से निकल चुकी थी. आगामी थानों में सूचना दे दी गई है. ट्रक का लोकेशन दुर्ग की तरफ पता चल रहा है. इस संबंध में आगे और पूछताछ चल रही है.