हेमंत शर्मा, रायपुर. राजधानी के राजातालाब ईरानी डेरा में पुलिस ने शनिवार रात को दबिश दी. पुलिस की खबर पाकर सटोरिये मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके से क्रिकेट सट्टा खिलाने की ऑनलाइन मशीन और 30-35 मोबाइल समेत करोड़ों का सट्टा-पट्टी बरामद किए हैं.

पुलिस ने बताया कि राजातालाब ईरानी डेरा में सट्टा खिलाने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद कई थानों की टीम बनाकर कोतवाली सीएसपी देवचरण पटेल के नेतृत्व में दबिश दी गई. पुलिस की दबिश देने के बाद सटोरिये वहां से फरार हो गए.

जानकारी के अनुसार, एक कमरे में क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा था. पुलिस ने मौके से क्रिकेट सट्टा खिलाने की ऑनलाइन मशीन, बड़ी संख्या में मोबाइल और क्रिकेट सट्टे का करोड़ों रुपए का हिसाब किताब बरामद किया है. सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई सीएसपी कोतवाली डीसी पटेल के नेतृव में की गई.

कोतवाली सीएसपी देवचरण पटेल के मुताबिक, सट्टे के रुपए का हिसाब किताब पता चला है. जानकारी मिली है कि मेहंदी हसन नाम का व्यक्ति सट्टा खिलवा रहा था. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.