चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के पाटनीपुरा चौराहे स्थित पहलवान कॉम्प्लेक्स में संचालित एक फर्जी एडवाइजरी कंपनी पर पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें दो युवक और दो युवतियां शामिल हैं।

जनसुनवाई में आत्मदाह का प्रयासः बेरोजगार युवक पेट्रोल लेकर पहुंचा कलेक्ट्रेट, कलेक्टर के आश्वासन पर मामला हुआ शांत

जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी आरडी कनवा द्वारा टीम बनाकर दबिश दी। इस दौरान पुलिस को कंपनी के ठिकाने से 3 लैपटॉप, 1 टैबलेट और 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस एडवाइजरी कंपनी में किस तरह की सलाह दी जाती थी और ठगी के पैसे किस तरह बैंक खातों में ट्रांसफर किए जाते थे।

SI ने मौत को लगाया गले: फांसी के फंदे पर झूलकर दी जान, अब जांच में जुटी खाकी

पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही। अन्य मामले पर भी पुलिस आरोपियों से सवाल जवाब कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H