Crime News. पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-142 थानाक्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर 33 महिला समेत 73 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी लोग मिलकर विदेशी नागरिकों के साथ ठगी करने का काम करते थे. सभी आरोपी अमेरिकन नागरिकों के साथ ठगी करते थे. ये अवैध गतिविधि का डर दिखाकर ठगी करते थे. पुलिस ने 48 हजार रुपए की नगदी, कंप्यूटर और लैपटॉप बरामद किए हैं. गिरोह के चार आरोपी अभी फरार हैं.
पुलिस को जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र में एक टावर में फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद सेक्टर-90 नोएडा में स्थित भूटानी अल्फाथम में छापेमारी की. यहां एक फर्जी कॉल सेंटर चलता पाया गया. पुलिस ने मौके से 73 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनमें 40 पुरुष और 33 महिलाएं है. पुलिस ने मामले में 11 आरोपियों को जेल भेज दिया है. वहीं बाकी लोगों को नोटिस दिया जाएगा. साथ ही इस गिरोह के चार आरोपी फरार हैं.
इसे भी पढ़ें – Road Accident : बस और ऑटो में हुई टक्कर, भीषण हादसे में 3 लोगों की मौत, मचा कोहराम
बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी कम्पयूटर्स को टैली कालिंग के लिए यूज करते थे. यह आईवीआर के माध्यम से अमेरिकी नागरिकों को काॅल करके उनके सोशल सिक्योरिटी नम्बर्स का दुरुपयोग कर अपने झांसे मे लेकर धोखाधड़ी करके उनसे गिफ्ट कार्ड, क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से पैसे ठगते थे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक