हर्षराज गुप्ता, खरगोन। खरगोन जिले के सिगनूर और धुलकोट गांव में एक बार फिर एसपी धर्मवीर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने अवैध हथियारों को लेकर बड़ी कारवाई की है। पुलिस ने रेड मारकर 14 अवैध हथियार जब्त किए गए हैं। जिसमें गोगांवा थाना क्षेत्र के ग्राम सिगनूर से 12 अवैध देशी पिस्टल और भगवानपुरा थाना क्षेत्र के धुलकोट से 2 अवैध देशी कट्टे जब्त हुए। साथ ही तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- पापा-मम्मी सॉरी..: BHOPAL में मेडिकल स्टूडेंट ने दवा का ओवरडोज लेकर किया सुसाइड, HOD पर लगे गंभीर आरोप

दरअसल, सिगनूर और धुलकोट गांव देशी हथियारों की खरीद-फरोख्त में देशभर में मशहूर है। बुधवार को एसपी धर्मवीर के निर्देश पर दो एसडीओपी, सायबर सेल की टीम और पांच थानों की पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनों जगहों पर रेड मारी। जहां से 14 देसी पिस्टल और कट्टे बरामद बरामद हुए।

ये भी पढ़ें- कोचिंग सेंटर में छात्रा से दुष्कर्म: संचालक को दोहरा आजीवन कारावास, नशीला पदार्थ पिलाकर किया था रेप

इन आरोपियों को गिरफ्तार

पुलिस ने जयपाल सिकलीगर निवासी सिगनूर, गोविंद सिकलीगर निवासी बुरहानपुर और गोपाल सिकलीगर निवासी सतीपुरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस बार रेड में ड्रोन कैमरे सहित मेटल डिटेक्टर का भी उपयोग किया। ताकि आरोपी भाग ना सके।

ये भी पढ़ें- मुकम्मल न हुआ इश्क! प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर दी जान, जंगल में मिली लाश

एसपी धर्मवीर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा दो थाना क्षेत्रों में रेड की गई है। जिसमें गोगावां थाना क्षेत्र के ग्राम सिगनूर और भगवानपुरा के धुलकोट गांव में रेड डालकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों के कब्जे से 14 अवैध देशी पिस्टल और कट्टे बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकार्ड हैं। पुलिस द्वारा इनकी सप्लाई चेन की खोजबीन में जुटी है। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे सहित मेटल डिटेक्टर का भी उपयोग किया। क्योंकि इन आरोपियों द्वारा अवैध पिस्टल का निर्माण कर उन्हें खेत या गड्डे में दबा दिया जाता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus