शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राजधानी भोपाल में ईरानी डेरा पर पुलिस की सटीक कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है। इस कार्रवाई के बाद न सिर्फ भोपाल पुलिस बल्कि देश के 6 राज्यों की पुलिस भी ईरानी गैंग से जुड़े फरार सदस्यों की तलाश में जुट गई है। पुलिस इस आपराधिक गिरोह से जुड़े लोगों की संपत्तियों की भी जानकारी जुटा रही है।
READ MORE: ग्वालियर अंबेडकर पोस्टर विवाद: हाईकोर्ट में 7 घंटे तीखी बहस, पुलिस की FIR और गिरफ्तारी पर सवाल, मंगलवार को फैसला संभव
पुलिस अधिकारियों के अनुसार,ईरानी गैंग पर की गई इस कार्रवाई से स्थानीय स्तर पर चेन स्नेचिंग और छोटी-मोटी आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण देखने को मिला है। जांच में सामने आया है कि यह गिरोह सिर्फ भोपाल ही नहीं,बल्कि अन्य राज्यों में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इसी के चलते अलग-अलग राज्यों में इस गैंग के सदस्यों के खिलाफ वारंट भी जारी किए गए हैं।
READ MORE: ढाबे में युवती के साथ गैंगरेप: वहशी दरिंदों ने बनाया हवस का शिकार, आरोपी फरार
पुलिस लगातार इस आपराधिक गिरोह को लेकर गहन पड़ताल कर रही है और हर पहलू से जानकारियां जुटाई जा रही हैं। फरार आरोपियों तक पहुंचने के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं,जो तकनीकी और जमीनी स्तर पर काम कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि जैसे-जैसे नई जानकारी सामने आएगी,उसी आधार पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही ईरानी गैंग से जुड़े लोगों की संपत्तियों की भी जांच की जा रही है। यदि जांच में संपत्तियों में किसी तरह की विसंगति पाई जाती है या वे प्रामाणिक स्रोतों से अर्जित नहीं पाई जातीं,तो उन पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों का स्पष्ट कहना है कि संगठित अपराध के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


