Prashant Kishore News: बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर आमरण अनशन पर चल रहे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के प्लान पर पटना प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है. दरअसल जिला प्रशासन ने पहले उन्हें गांधी मैदान में प्रदर्शन करने से मना कर दिया. वहीं, प्रशासन ने अब उन्हें निजी जमीन पर भी अनशन करने की अनुमति देने से इंकार कर दिया है.

मरीन ड्राइव के पास लग रहा था कैंप

जानकारी के अनुसार प्रशांत किशोर पटना के मरीन ड्राइव पर LCT कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट के बगल में एक निजी जमीन पर जन सुराज का कैंप लग रहा था, जिसे प्रशासन ने रोक दिया है. जनसुराज का कहना है कि जिला प्रशासन ने निजी जमीन पर भी कैंप नहीं लगाने दिया है. मौके पर पाटलिपुत्र थाने की पुलिस पहुंची और टेंट-पंडाल के काम को बंद करवाया गया है. खबर यह भी है कि प्रशासन उनके खिलाफ फिर से एफआईआर करने की कार्रवाई करने की तैयारी में है.

आमरण अनशन से क्यों घबरा रही सरकार?

दरअसल प्रशांत किशोर के आमरण अनशन को लेकर मरीन ड्राइव पर टेंट सिटी बनाने का काम चल रहा था. लेकिन जैसे ही इसकी भनक पटना जिला प्रशासन को लगी प्रशासन के वरीय अधिकारियों के साथ पुलिस ने प्रशांत किशोर के टेंट सिटी को बसने से पहले ही उजाड़ दिया.

इसे लेकर जन सुराज ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि, जिस बिहार में गांधी ने चंपारण सत्याग्रह किया, उस बिहार में प्रशांत किशोर के आमरण अनशन से प्रदेश सरकार क्यों घबरा रही है? निजी जमीन पर बन रहे कैम्प का काम भी लोगों को पुलिस बल भेजकर रोका जा रहा है.

ये भी पढ़ें- BPSC का लीगल नोटिस पर मिलने पर आग बबूला हुए गुरु रहमान, कहा- किसी भी हाल में नहीं मांगूंगा माफी, छात्र हित में अगर मुझे…