कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: बिहार में आज गुरुवार (19 दिसंबर) को तड़के सुबह राजद विधायक रीतलाल के भाई पिंकू यादव के घर पुलिस ने छापेमारी की है. यह छापेमारी राजद विधायक के भाई के खगौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ठिकानों पर की गई है. इस दौरान पिंकू यादव के घर से पुलिस ने हथियार, नोट गिनने की मशीन के अलावा कैश समेत कई चीजें बरामद की है.
छापेमारी को लेकर दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि, खगौल थाना कांड संख्या 284/24 में कोर्ट से वारंट लेकर प्राथमिक अभियुक्त पिंकू यादव (टिंकू यादव) के ठिकानों पर छापेमारी की गई है. अभी छापेमारी लगातार चल रही है. छापेमारी में ठिकानों से कुछ संदिग्ध सामान मिले हैं.
छापेमारी में हथियार और कैश बरामद
एएसपी ने बताया कि, छापेमारी के दौरान पिंकू यादव के घर से तीन बंदूकें मिलीं हैं, जिसका लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया है. इसलिए उसको जब्त किया गया है. इसके अलावा लगभग 11.50 लाख रुपये के आसपास कैश मिला है. उन्होंने यह भी कहा कि, छापेमारी पूरी हो जाने के बाद बताया जाएगा कि कुल कितने कैश मिले हैं.
कैश और हथियार के अलावा बहुत सारे फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के कागजात भी मिले हैं. पुरानी तिथि में जमीन खरीद-बिक्री के जो स्टांप होते हैं वो भी मिले हैं. पैसे गिनने की मशीन भी मिली है. इसके साथ और भी बहुत सारी चीजें बरामद हुईं हैं.
लंबे समय से थी पुलिस को तलाश
बता दें कि आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव पर पटना एम्स के एक अधिकारी पर गोलीबारी करवाने का आरोप है. इसके साथ ही उनपर अधिकारी को धमकी देने का आरोप है. पुलिस को काफी लंबे समय से पिंकू यादव की तलाश थी.
ये भी पढ़ें- सुपौल में राजद कार्यकर्ताओं ने अमित शाह और पीएम मोदी का फूंका पुतला, दलितों से माफी मांगने की मांग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें